ख़बराना। रवि कुमार सैनी
शाहपुरा शहर में स्थित श्री नारायण दास स्मृति पार्क में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मंगलवार को योग गुरु अर्जुन देव के सानिध्य में योग करवाया गया। योग गुरु ने कहा कि योग से मनुष्य का शरीर पूर्ण रूप से स्वस्थ रहता है।
योग द्वारा कई प्रकार की शारीरिक जटिलताओं को दूर किया जा सकता है। नियमित योग करने से इंसान स्वस्थ रहता है।इस मौके पर योग गुरु अर्जुन देव ने अनुलोम- विलोम, प्राणायाम, शीर्षासन, सूर्य नमस्कार,मर्कटासन,भुजंगासन,कपालभाति, भ्रामरी सहित कई प्रकार की योग सिखाएं और उनके महत्व के बारे में भी बताया।कार्यक्रम में चेयरमैन बंशीधर सैनी, तहसीलदार महेश ओला, अधिशासी अधिकारी ऋषि देव ओला, एयू बैंक राजस्थान के हेड सुल्तान सिंह पलसानिया, आयुर्वेद चिकित्सक डॉ राम अवतार,
आरके ग्रुप के हेड रोहिताश भड़ाना, एयू बैंक के रीजनल हेड अरुण शर्मा, सीए रतन अग्रवाल, हिंद रणवीर सेवा समिति के कार्यकर्ता, श्री राम सेवा समिति के कार्यकर्ता सहित कई संस्थाओं के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद