हाईवे के शाहजहांपुर बोर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के 144 वें दिन सयुक्त किसान मोर्चे द्वारा रालोद प्रमुख चौधरी अजीत सिंह के निधन को लेकर शाम पांच बजे श्रद्धांजलि सभा एवं शांति पाठ का आयोजन किया गया। जाट महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील की अध्यक्षता मे प्रारंभ हुऐ कार्यक्रम के तहत किसान नेताओं ने किसान शहीद स्मृति स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की।
सभा को सम्बोधित करते हुऐ भारतीय किसान यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष बलबीर छिल्लर ने चौधरी अजीत सिंह को किसानों का सच्चा हितैषी एवं अपने पिता चौधरी चरण सिंह की विरासत को आगे बढने वाला बताया। छिल्लर ने बताया की दिवंगत चौधरी संसद के हर सदन मे किसानों का पक्ष रखते थे वही केन्द्र सरकार द्वारा पारित तीनों बिलों को लेकर खासे नाराज थे।
सभा को सम्बोधित करते हुऐ पूर्व विधायक अमराराम चौधरी ने चौधरी अजीत सिंह को किसानों का मसीहा बताते हुऐ उनकी मृत्यु को किसानों की व्यक्तिगत क्षति बताते हुऐ इसकी भरपाई नही होने की बात कही वही पूर्व विधायक पवन दुग्गल ने चौधरी अजीत सिंह के रुप मे किसान के एक सच्चे हितैषी को खोने की बात कही। सभा को सरदार तारासिंह, समाजिक कार्यकर्ता निशा सिद्धु, शाहजहांपुर सरपंच ऋषि यादव, सरपंच सूरजभान, डॉ.संजय माधव, यूथ कॉग्रेस के जिलाध्यक्ष दीनबंधु शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र छिल्लर, उपेन्द्र जोशी, महावीर मास्टर पलावा, एडवोकेट बस्तीराम यादव, किसान नेता हमीर यादव सहित अनेकों किसान नेताओं ने सम्बोधित किया।
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।