मुण्डावर। मुण्डावर उपखण्ड के गांव सुन्दरवाड़ी में रविवार को शहीद लक्ष्मण सिंह की मूति का अनावरण समारोह का आयोजन हुआ।
समारोह में मंत्री शकुंतला रावत, मुण्डावर विधायक मंजित धर्मपाल चौधरी, जिला प्रमुख बलबीर छिल्लर सहित सीआरपीएफ के आईजी व अनेक जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शरीक हुए। गौरतलब है कि दिनाँक 13 मार्च 2018 को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 9 जवान शहीद हुए थे, जिनमें से मुण्डावर क्षेत्र के गांव सुन्दरवाडी निवासी लक्ष्मण सिंह भी थे।
वे अपने पीछे पत्नी वीरांगना शुशीला देवी और दो छोटे-छोटे बच्चों को हमेशा-हमेशा के लिए छोड़ गए थे।
इस अवसर पर शहीद की माता श्रीमती केसर देवी, वीरांगना श्रीमती सुशीला देवी पुत्री पायल पुत्र ऋषभ प्रधान सुनीता महेश बानसूर प्रधान सुमन सुभाष यादव दयाराम सरपंच संदीप चौधरी सरपंच मौजूद रहे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।