अलवर (दीक्षित कुमार) अलवर में शराब ठेके से हर महीने शराब की दो बोतल एवं तीस हजार की रिश्वत लेने के मामले में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए आबकारी पुलिस के कांस्टेबल व दलाल को 50 हजार लेते गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला मंथली का सामने आया इसमें बताया गया कि एक शराब के ठेके से 30000 रूपये मंथली और दो शराब की बोतलें हर महीने रिश्वत लेने का बताया गया। इन से परेशान होकर ठेकेदार ने एसीबी में परिवाद दायर किया जिस पर आबकारी विभाग के चालक कांस्टेबल रामजस दलाल दिनेश को 50000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है जो ठेकेदार पर तीन 3 महीने की मंथली लेने का दबाव बना रहा था जिसके लिए बुधवार को तीस हजार ले गए और अगले ही दिन 50000 लेने की डिमांड की जिस पर एसीबी ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।
यह मंथली हटे कैसे शराब की बोतल लेने और रात को मनमर्जी से देर रात तक शराब ठेका खोलने और आवर रेट लेने की बात थी। एसीबी के एसपी विजय सिंह ने बताया कि आबकारी व्रत अलवर के पूर्व कांस्टेबल रामजस पुत्र मथुरा निवासी नगरी मुंशी साहपुर ने अपने दलाल दिनेश यादव पुत्र राम सिंह यादव निवासी फौजी कॉलोनी मन्ना का रोड अलवर के जरिए परिवादी रिश्वत लेने का दबाव बनाया शराब ठेकों को बिना किसी रूकावट के चलाने के लिए 90000 रूपये बंदी मांगी गई जिससे परेशान होकर परिवादी ने एसीबी में शिकायत दी सत्यापन के पहले दिन 30000 रूपये की रिश्वत लेकर कराया गया अगले दिन गुरुवार को 50000 रूपये की रिश्वत के साथ दोनों को गिरफ्तार कर लिया है
जांच में सामने आएगी आबकारी कांस्टेबल शराब की दुकानों से मंथली वसूली करते हैं इस मामले में इंस्पेक्टर नीलम का सत्यापन नहीं हो सका है भाई जांच में सामने आया कि शराब के ठेके से 90000 बंदी मांगी गई थी इसमें 3 महीने की मंत्री बाकी थी इसका 90000 रूपये तीन महीने के बन रहे थे पैसा हर महा में लेना था
एसीबी के द्वारा आरोपी के आॅफिस में अन्य ठिकानों पर जांच की जा रही है जांच के बाद ही सामने आएगा कि पूरा मामला क्या है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद