अलवर (दीक्षित कुमार) नगर परिषद की पूर्व सभापति बीना गुप्ता व उप सभापति घनश्याम गुर्जर के वार्ड वासी गत 6 महीने से पेयजल संकट से जूझ रहे हैं।
सरकार ने अलवर नगर परिषद की पूर्व सभापति बीना गुप्ता व उप सभापति घनश्याम गुर्जर को सस्पेंड करने के बाद से ही वार्ड की जनता की सुनवाई कमजोर पड़ गई है।
वार्ड 19 व 20 के वासियों ने कहा कि 6 माह से पानी का संकट बढ़ गया है। पहले एडीएम को ज्ञापन दे चुके हैं। दोनों वार्ड में बोरिंग भी कम है। मोटर भी पानी की सही नहीं है। मजबूरी में लोग 400 रुपए में टैंकर मंगा रहे हैं।
पेयजल समस्या से परेशान होकर बुधवार को वार्ड वासियों ने जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया है कि वार्ड 19 व वार्ड 20 में 6 माह से पानी का संकट बढ़ गया है।
लोगो को मजबूरी में 400 रुपए का टैंकर मंगावा कर गुजारा करना पड़ रहा है जिम्मेदार विभाग के अधिकारी भी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं।
रोजाना 400 रुपए कापानी भी नहीं खरीद सकते हैं। खूब शिकायत कर चुके हैं। वार्ड 19 व 20 में यह समस्या अधिक है।
अभी तो गर्मी प्रारंभ भी नही हुई है और पेयजल समस्या बढ़ गई है जब गर्मी चालू होगी तब अधिकारी जनता को क्या जवाब देंगे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद