दीक्षित कुमार । सरिस्का टाइगर रिजर्व क्षेत्र के लगभग 500 हेक्टेयर वन क्षेत्र में लगी आग को बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर अलवर पहुंचे जहां रविवार रात को सरिस्का के जंगलों में भयंकर आग लगी थी जिसको गांव के लोगों की मदद से और वन विभाग की टीम ने 16 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन सोमवार को तेज हवा चलने के कारण बच्चे हुई आग की चिंगारी और से आग दोबारा लग गई।
बाइट— सरिस्का क्षेत्र निदेशक आर एन मीणा
रविवार को बांध परियोजना सरिस्का की अकबरपुर मैं बालक पृथ्वीपुरा नाचा के पास क्षेत्रों में सूखी घास एवं पौधों में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई जिसको वन विभाग हम वालों की मदद से बुझाने का प्रयास किया गया फायर लाइन बनने के साथ आग पर नियंत्रण नहीं किया जा सका सोमवार रात को आज ज्यादा फैल गई जिससे वन क्षेत्र एवं गांव छोटी गाड़ियां 5 साल एवं धोक के वृक्ष और अन्य प्रजातियों के साथ वन्यजीव के आवाज को भी काफी क्षति पहुंची है इस क्षेत्र में बागी एचडी 17 और उसके पिछले दिनों जन्म में तो सब इसी क्षेत्र में घूम रहे हैं हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है जिसके लिए सेना की मदद ली जा रही है और वायुसेना से दो हेलीकॉप्टर मंगाए गए हैं।
बाइट — सुनीता पंकज अतिरिक्त जिला कलेक्टर अलवर।
सरिस्का वन क्षेत्र में तेजी से आग फैलने के कारण जयपुर आपदा प्रबंधन 3 को अवगत कराया गया की सरिस्का वन्य जीव क्षेत्र में आग तेजी से फैल रही है जिसको रोक पाना कठिन साबित हो रहा है आग पर हेलीकॉप्टर से ही काबू पाया जा सकता है
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद