अलवर ( दीक्षित कुमार) शहर के काला कुँआ ने स्थित सेटेलाईट हाँस्पिटल मे कार्यरत चिकित्सको की घोर लापरवाही ने मासूम बच्चे की जान ले ली । भगवान के रूप जाने जाने वाले चिकित्सको की बढती लापरवाही आम जन पर भारी पड रही है ।
काला कुआं निवासी एक महिला डिलीवरी के कई महिनो से अपना इलाज अलवर के सेटेलाईट हास्पिटल से कराती चली आ रही थी जिसमे उपचार के दौरान महिला चिकित्सको के द्वारा सभी जाँच कराई गई बच्चे का सुरक्षित होना भी बताया गया हास्पिटल मे भर्ती के दौरान इलाज करते रहे ।
प्रसूति महिला के परिजन महिलाओ ने आरोप लगाया कि मेरी चाची डिलीवरी के दौरान सेटेलाईट हास्पिटल मे भर्ती थी जिसकी सभी जाँचे चिकित्सको के द्वारा सोनोग्राफी ऐक्सरे कराये गये चिकित्सक उपचार चल रहा था
कभी डिलीवरी नोरमल करने की बात कही तो कही पेट में बच्चा टेढा होना बताया जा रहा था और हालात नाजुक होने पर उपचार के लिए दूसरे हाँस्पिटल मे रैफर कर दिया गया जहाँ पता चला कि बच्चा 4 दिन पहले ही मर चुका था ।
चिकित्सको की लापरवाही को लेकर प्रसूति महिला के परिजनो ने सेटेलाईट हास्पिटल के गेट पर हंगामा कर दिया।
वही परिजन सीएमएचओ ओपी मीणा से मिले और उन्होंने मौके पर ही अपने स्टाफ से बात करके सारे डॉक्यूमेंट मंगवाए और उन्होंने कहा कि जो भी इसमें प्रकरण है उनकी जांच की जाएगी और मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरा मामला सुलझाए जाएगा।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।