ख़बराना। दीक्षित कुमार
भ्रष्टाचार का गढ़ बन चुके अलवर जिले में एसीबी ने शनिवार को बड़ा धमाका किया अलवर पूर्व कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
आईएएस ऑफिसर पहाड़ियां के साथ ही एसीबी ने
एक आरएएस अधिकारी अशोक सांखला और दलाल
नीतिन को भी गिरफ्तार किया है। नन्नूमल पहाड़ियां
तीन दिन पहले ही अलवर कलेक्टर के पद से रिलीव हुए थे।
एसीबी ने बताया कि कुछ दिनों पहले एक परिवादी ने शिकायत दर्ज की थी।
इसमें बताया था कि उसकी कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से
निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके लिए काम में
कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए 4 महीने के 16
लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी।
इस पर एडीजी दिनेश एम.एन. के निर्देश में एएसपी विजय सिंह और डिप्टी महेद्र कुमार के नेतृत्व में टीम बनाई गई।
उन्होंने बताया कि मंथली देने के लिए तीनों दबाव
बना रहे थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद