अलवर (दीक्षित कुमार)
अलवर। अलवर पुलिस ने आज राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस अलवर पुलिस लाइन में मनाया गया। आज आयोजित समारोह में अलवर पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कुल 70 पुलिस जवानों का सम्मान किया।
जिनमे 2 जवानों को सर्वोत्तम सेवा चिह्न, 14 जवानों को अति उत्तम सेवा चिह्न व 54 जवानों को उत्तम सेवा चिह्न से सम्मानित किया।
एसपी ने कहा की माह जनवरी एवं मार्च में प्राप्त सेवा चिह्नों को अधिकारी व कमर्चारियों को प्रदान किया गया है।
स्थापना दिवस समारोह में एसपी व अन्य अधिकारियों ने फरियादियों की सेवा के लिए पुलिस जवानों को बिना डरे काम करने की नसीहत दी है ।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।