अलवर (दीक्षित कुमार) अलवर में पानी की मांग को लेकर शायद ही कोई ऐसा दिन होगा की जाम या विरोध प्रदर्शन देखने को ना मिले। शहर में कई वार्डों के हालात तो इतनी खराब है कि महीने महीनों पानी नहीं आता तो कुछ वार्डो के लोग टैंकरों के भरोसे जीवन गुजार रहे है।
पानी की समस्या के चलते वार्डो के पार्षदों ने जलदाय विभाग में विरोध प्रदर्शन से लेकर धरने प्रदर्शन तक की है लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं आया। ऐसी स्थिति में पार्षदों ने शहर के मनु मार्ग जलदाय विभाग के आॅफिस में डेरा डाला जलदाय विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के लिए सद्बुद्धि हवन यज्ञ किया। हवन यज्ञ में 16 से कैलाश सैनी, वार्ड 17 से अविनाश खंडेलवाल, वार्ड 10 से महेश नायक, वार्ड 11 से देवेंद्र रष्गनिया, वार्ड 21 से रमाकांत यादव, वार्ड 25 लोचन यादव ने भाग लिया।
वार्ड 17 से अविनाश व 16 से कैलाश सैनी ने बताया विवादों में पानी की समस्या को लेकर आए दिन झगड़े होते हैं जनता पानी की मांग को लेकर सुबह से ही उनके घर आ जाती है लेकिन उनके पास कोई ठोस समाधान नहीं है।
उन्होंने बताया पानी के मिलान नई लाइनों वह रिसाव लाइनों के संबंध में कई बार जलदाय विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन राजनीतिक दबाव या ढुलमुल रवैया के कारण उन्होंने इस ओर कभी ध्यान नहीं दिया जिस कारण गर्मियों में पानी की स्थिति और भी विकराल रूप धारण कर लेती है।
इस कारण उन्होंने अन्य पार्षदों के साथ मिलकर जलदाय विभाग में हवन यह किया ताकि जलदाय विभाग को सद्बुद्धि आए और वह इस ओर ध्यान दें।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद