अलवर (केडीसी) एसीबी की टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए आरटीओ ऑफिस में सूचना सहायक सहित आरटीओ के गार्ड व दो दलालों को 3 लाख 17 हजार 680 रुपये की नकद सहित दबोचा है। रुपये आरोपी सूचना सहायक तरुणेश कुमार से जब्त किए हैं।
एसीबी ने यह कार्यवाही आजाद नाम के परिवादी की शिकायत पर की है। आरोपियो ने 15 सौ रु की रिश्वत की मांग की थी , एसीबी के एएसपी विजय सिंह ने शिकायत का सत्यापन करवा कार्रवाई को अंजाम दिया।
शाम करीब 4 बजे जब एसीबी की टीम आरटीओ ऑफिस पहुंची और आरोपियो को रंगे हाथ गिरफ्तार किया तो वहां दलालों में भगदड़ मच गई । इस कार्रवाई में रिश्वत लेने के आरोपी तरुणेश के घर पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। डीएसपी महेंद्र मीणा मामले मे कार्रवाई कर रहे है।
आरटीओ ऑफिस में काम करने वाले बाबू से लेकर अधिकारियों पर हमेशा भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सूचना सहायक के
पद पर काम करने वाले तरुणेश के बैंक खाते में 20 अगस्त के बाद करीब 21 लाख रु भी जमा पाए गए हैं ।
तरुणेश ने पिछले महीने की तनख्वाह तक अपने खाते से नही निकाली है। एसीबी के अधिकारी मामले की पूरी जांच में जुटे हैं।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।