ख़बराना। दीक्षित कुमार
रमजान के महीने में लोग पानी के लिए रोड जाम करने को मजबूर, अलवर में आज वार्ड 48 के स्थानीय निवासियों ने पानी की समस्या के चलते रोड जाम कर किया विरोध प्रदर्शन।
प्रदर्शन कर रही महिला अंतरा ने बताया वार्ड 48 में पिछले 20 साल से पानी की समस्या है लेकिन पिछले 5 साल से यह समस्या और अधिक बढ़ गई है जलदाय विभाग व जनप्रतिनिधि हर किसी से समस्या को अवगत कराया लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।
महिला ने बताया पूरा दिन पानी लाने की जुगत में निकल जाता है हम कमाए या दूसरे मोहल्ले से पानी लाए। रमजान के महीने में वजू करने के लिए भी पानी नहीं है।
इसलिए सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए आज रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया सुनिए महिला की जुबानी
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद