अलवर (केडीसी) एसीबी अधिकारी बजरंग ने बताया कि परिवादी मोहनलाल जो कि अलवर नगर परिषद में काम करता है उसने एसीबी में शिकायत की थी कि अलवर नगर परिषद में उसके बहुत से बिल पैंडिंग पड़े हैं।
उनको पास करने की एवज में सभापति बीना गुप्ता की ओर से रिश्वत की मांग की जा रही हैं।
रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद एसीबी ने शिकायत की दो बार वैरिफिकेशन करवाई और अलवर सभापति बीना गुप्ता और उसके बेटे कुलदीप गुप्ता को 80 हजार रुपए की रिश्वत की राशि के साथ ट्रेप कर गिरफ्तार किया गया था और मैडिकल करवाकर आज न्यायालय में पेश किया गया था।
जहॉ न्यायालय ने इन्हें 7 तारीख तक जेल भेज दिया। हमने कागजात एकत्र किये गये हैं कि आगे जॉच की जा रही है। अभी तक जॉच में बीना गुप्ता और कुलदीप का ही रोल मिला है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।