अलवर (दीक्षित कुमार ) अलवर के एनईबी थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मोबाइल लूटने वाले गिरोह के तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के मोबाइल बरामद किये।
थाना अधिकारी सुरेश. ने बताया कि बुधवार को बूटाराम राजपूत निवासी रामगढ ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि हनुमान सर्किल के पास मै गाड़ी का काम करवाने आया था।
उसी दौरान बाईक पर आये तीन लड़के मोबाईल छीन ले गये। रिपोर्ट के आधार पर कंट्रोल रूम में सूचना देकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार का लिया है और छीना गये मांेबाईल बरामद कर लिया है।
पकड़े गये आरोपी तालीम मेव, सलाउदीन मेव, सबीर मेव ने और भी वारदातें करना कबूल किया है। अभी पूछताछ की जा रही है। उड़ु
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।