अलवर (दीक्षित कुमार)
अलवर पुलिस ने मंगलवार को शहर में चलने वाले एक दर्जन स्पा सेंटर व कैफे में छापेमारी की। इस दौरान 73 युवक-युवतियों को गिरफ्तार किया गया है। शहर में चलने वाले कैफे में छोटे छोटे कैबिन बने हुए होते है। मोटी रकम लेकर युवाओं को जगह उपलब्ध कराई जाती है।
कैसी में बने केबिन में युवा अनैतिक कार्य करते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ स्पा सेंटर में मसाज के अलावा देह व्यापार का खेल चलता हुआ मिला।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई के बाद शहर में चलने वाले स्पा सेंटर व कैफे में खलबली मच गई।
कुछ लोग अपने कैफे व सेंटर बंद करके चले गए। तो वही युवक-युवती भागते हुए भी दिखाई दिए।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।