ख़बराना। दीक्षित कुमार
अलवर शहर के वार्ड-14 स्वर्ग रोड पर शराब ठेका हटाने की मांग लेकर महिलाओं का 27 वें दिन भी धरना व विरोध प्रदर्शन जारी रहा। महिलाओं का कहना था कि यहां शराब ठेका नहीं खुलने दिया जाएगा।
ठेके के पास मंदिर, धर्मशाला व हरिजन बस्ती है। आबकारी विभाग ने यहां पर ठेके को नियमों के खिलाफ आवंटित कर दिया।
पार्षद धर्मपाल तंवर ने कहा कि वार्डवासियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन को यहां से ठेका तुरंत हटाना चाहिए।
वार्ड की महिलाएं 27 दिन से लगातार धरना देने के साथ प्रदर्शन कर रही है।
प्रशासन विरोध प्रदर्शन की अनदेखी कर रहा है। उन्होंने कलेक्टर व जिला आबकारी अधिकारी से मामले में हस्तक्षेप कर शराब ठेका हटाने की मांग की।
बाइट……. पार्षद धर्मपाल सिंह
बाइट……. स्थाई निवासी विद्या देवी
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद