(केडीसी) अलवर – बहरोड़ राजमार्ग पर रेवाड़ी मोड से बेरापुर की ढाणी तक अनेक जगहों पर गहरे-गहरे गड्ढों एंव क्षतिग्रस्त सड़क से अब दो तीन दिन के बाद ग्रामीणों को राहत की सांस मिलेगी। क्षतिग्रस्त सड़क को दुरुस्त करने के लिए मंगलवार को क्षतिग्रस्त सड़क का समतलीकरण कार्य शुरू हो चुका है। सड़क को दुरुस्त कार्य कर रहे ठेकेदार देवेश दुबे ने बताया कि अगले सप्ताह तक सड़क पर डामरीकरण का कार्य पूर्ण हो जाएगा। कार्य पूर्ण होने के बाद आमजन को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि शाहजहांपुर बार्डर पर किसान आंदोलन के चलते वाहनों का मार्ग डायवर्ट कर देने के कारण भारी वाहनों के आवागमन के दबाव की वजह से उक्त सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया था।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।