खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष देशराज पायला ने ऑल इण्डिया हिन्दुस्तान कांग्रेस पार्टी के कोटपुटली के विधानसभा अध्यक्ष रामावतार सिंह पुत्र मदन सिंह को आरएलपी ज्वाइन करवाते हुए
पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना के निर्देनुसार नगर मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी और पार्टी की रीति नीति को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए
इस दौरान श्री श्याम शक्ति मण्डल कोटपुतली ट्रस्ट के संस्थापक रमेश जिंदल,रतन सिंह देशराज सिराधना आदि लोग मौजूद रहे
नगर मंत्री की नियुक्ति पर प्रभारी समीर जोशी, युवा मोर्चा अध्यक्ष पवन सिंह , मीडिया प्रभारी अनिल भरगड़, अजय जाखड़, सतीश कसाना, राकेश छेपट, गणेश सैनी, महेंद्र पहलवान, रमेश जागा, ख्याली सैनी, हर्ष जांगिड , अनिल चौहान , गुलशन जांगिड़ , विक्की शर्मा आदि आरएलपी कार्यकर्ताओं ने बधाई दी
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद