मुण्डावर (संदीप यादव) गुडगांव के खेड़की दोला टोल प्लाजा पर चल रहे अहीर रेजीमेंट आंदोलन के समर्थन में असीमित कालीन धरना स्थल पर मुंडावर के बल्लूवास गांव के युवा खुशी राम यादव ने पहुंच कर अपना समर्थन दिया। वीर रस की कविता के माध्यम से अहीर रेजीमंट आंदोलन में सम्मिलित युवाओं एंव बुजुर्गो को देश के लिए दिए गये बलिदान एवं शौर्य की गाथा के माध्यम से अहीर रेजीमेंट का योगदान व उनकी कार्यशैली पर बल देते हुए सन1962, 1965, 1971 व कारगिल युद्ध की याद दिलाई।
मुण्डावर के युवा खुशीराम ने देश के लिए अपने दिये गये बलिदान व सभी युद्धों में अहीरों के देश भक्ति प्रेम भावना के साथ देशहित में महत्वपूर्ण योगदान देने की बात कही। वही अहीर रेजीमेंट के लिए चल रहे आंदोलन की आगे की रूप रेखा पर मंच के सम्मानित लोगो से चर्चा की।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।