बहरोड़ (ख़बराना डेस्क) भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट के बैनर तले शनिवार को उत्सव गार्डन बहरोड में गणमान्य लोगों ने पंचायत की। पंचायत में लोगों ने बताया कि खेड़की दौला में पिछले कुछ दिनों से जारी धरना तथा आगामी 23 मार्च शहीदी दिवस पर धरना स्थल पर होने वाली विशाल रैली के गांव गांव जाकर समर्थन जुटाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि रेजिमेंट के मुद्दे पर समाज में जनजागृति लाने के लिए मोर्चा द्वारा सामूहिक सहयोग तौर पर एक कटोरी अनाज तथा एक रुपये लेने और आगामी 23 मार्च शहीदी दिवस पर अपने घर पर पीला झंडा लगाने का आह्वान किया गया है। इससे आंदोलन में जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।
राठ क्षेत्र अहीर रेजिमेंट संघर्ष समिति के सदस्यों ने उपस्थित क्षेत्र की सरदारी से शहीदी दिवस को होने वाली रैली में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी की भागीदारी से बलिदानी को श्रद्धांजलि देकर एक बड़ी रैली के माध्यम से सरकार की जडें हिलाने का काम किया जाएगा। पंचायत में पहुंचे वक्ताओं ने कहा कि यादव समाज ने देश की रक्षा के लिए हमेशा सर्वोच्च बलिदान दिया है। पिछले कई वर्षों में अहीर रेजिमेंट के गठन के लिए आंदोलन भी हुए, सरकार के नुमाइंदों को ज्ञापन भी दिए लेकिन किसी ने आवाज नहीं सुनी। इस बार यादव समाज रेजिमेंट गठन के मुद्दे पर एकजुट है। समाज के सभी वर्गों का समर्थन भी मिल रहा है।
पंचायत में स्काई टीम के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर यादव , इंजीनियर संजू यादव, अमित यादव, अरुण यादव सामाजिक कार्यकर्ता, मिंटू यादव प्रतापसिंहपुरा, जीतू अहिरवाल, उमराव यादव पावटा, मधुर यादव, ललित यादव कांग्रेस नेता, डॉ.आरसी यादव, अजीत ठेकेदार , सरोज यादव प्रधान बहरोड, इंदर यादव समाजसेवी मुंडावर,राव जयप्रकाश झाबर जिला पार्षद ,वेद प्रकाश खबरी जिला पार्षद, राम नरेश यादव जिला पार्षद, राकेश यादव एडवोकेट हरीश यादव हरीनगर,नीलम यादव, संजय यादव मीडिया प्रभारी, पवन यादव पूर्व पंच, राजबीर यादव तिजारा, सुंदरपाल यादव पूर्व सरपंच पोलादपुर, ओम यादव नगर पालिका पार्षद, विकास यादव पूर्व पार्षद,सत्यकपूर यादव, शीशराम यादव पूर्व पार्षद कपिल यदुवंशी ,योगेश यादव मुंडियाखेड़ा मौजूद रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद