अलवर (दीक्षित कुमार) शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र में रविवार रात को एक युवक ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना मिलने पर शिवाजी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय के मोर्चरी में रखवाया। जहां सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया।
फिलहाल पुलिस पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि विजय नगर के पास युवक ने फांसी लगा ली है मौके पर पुलिस के पहुँचने पर युवक को नीचे उतारा, युवक ने छत पर लगे हुक से फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
युवक खेड़ली के पास का रहने वाला है वही युवक के भाई से मालूम चला कि मृतक शराब पीने का आदि था। रविवार को भी उसने शराब पी रखी थी।
दो दिन पहले मृतक को कुत्ते काटने की बात भी सामने आई है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।