अलवर (दीक्षित कुमार)
अलवर के एमआईए थाना अंतर्गत गाँव बहाला मे अज्ञात कारणों के चलते कच्चे घर मे आग लग गई। आग लगने पर मौहल्ले वासी स्थानीय लोगो मे भगदड़ मच गई लोगो ने आग को बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग को बढती देखकर लोगो की साँसे फुल गई जिन्होंने तुरन्त एमआईए थाना पुलिस को आग लगने कि सूचना दी पुलिस ने औधोगिक क्षेत्र एमआईऐ मे स्थित रीको विभाग के फायरमैन कर्मचारियों को गांव बहाला में आग लगने की सूचना दी।
सूचना पाकर अग्निशमन केन्द्र के दमकल कर्मचारी मौके पर पहुँचे और आग पर काबू पाया। फायरमैन कर्मचारी बुध्दसिह ने बताया की आग की सूचना एमआईए थाना पुलिस द्वारा मिली जिनकी इतला पर बताये गये स्थान पर पहुँच कर आग पर काबू पा लिया गया है। यह आग कच्चे घर में लगी है।
जिसमें थोड़ा पशु चारा तूडा व ईधन रखा हुआ था जिसमे आग लगी है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद