खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली केन्द्र सरकार द्वारा भारतीय सेना के तीनों सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना (टीओडी) को लेकर देश भर की तरह शुक्रवार को कोटपूतली में युवाओं द्वारा मचाये गये उत्पात का मामला लगातार तुल पकड़ता जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को कोटपूतली में सैकड़ों की संख्या में उत्पाती छात्रों, उपद्रवी तत्वों ने राजमार्ग पर मुख्य चौराहे से लेकर पूतली कट तक पथराव कर एक दर्जन से अधिक रोड़वेज बसों, निजी व पुलिस वाहनों के सीसे तोड़ते हुए वाहनों में तोडफ़ोड़ कर जमकर उत्पात मचाया था।
इस दौरान हुए पथराव में दो पुलिसकर्मियों समेत तीन-चार अन्य लोग भी घायल हो गये थे। घटनाक्रम पर नियंत्रण के लिए एएसपी विधा प्रकाश की अगुवाई में कोटपूतली समेत करीब 9 थानों के पुलिस जाप्ते, आरएएसी की एक कम्पनी व एक क्युआरटी टीम को करीब 5 घण्टे तक मशक्कत करनी पड़ी थी। वहीं दूसरी ओर शुक्रवार देर शाम जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल भी कोटपूतली पहुँचे थे। एसपी अग्रवाल ने तोडफ़ोड़ करने, राजमार्ग जाम करने का प्रयास करने वाले उत्पाती तत्वों की पहचान कर नामजद मामला दर्ज करने के निर्देश दिये थे।
इसी क्रम में एसएचओ सवाई सिंह ने कस्बे के लाल कोठी स्थित विभिन्न कोचिंग संस्थानों के 9 अलग-अलग संचालकों पर छात्रों को उकसा कर भडक़ाने एवं राजकार्य में बाधा, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाने, रोड़वेज बसों व पुलिस वाहनों में तोडफ़ोड़, निजी वाहनों में तोडफ़ोड़, राजमार्ग जाम करने समेत विभिन्न धाराओं में नामजद मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस पर हुआ पथराव :- दर्ज मामले में पुलिस पर हुए पथराव का हवाला भी दिया गया है। उल्लेखनीय है कि घटनाक्रम में एसएचओ सवाई सिंह भी बाल-बाल बचे थे। वहीं शाहपुरा थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह, भाबरू थाने के कानि. रामचन्द्र व प्रेमप्रकाश भी पथराव में घायल हुए थे। मामले की जांच एसआई जयप्रकाश के सुपुर्द की गई है।
छात्रावासों को करवाया खाली :- पुलिस प्रशासन द्वारा ऐतिहात के तौर पर कस्बे के सभी छात्रावासों को खाली करवाते हुए छात्रों को उनके घर भेजकर छात्रावास अधीक्षकों को आगामी आदेश तक छात्रों को छात्रावास में नहीं रखे जाने के लिए पाबंद किया है। घटनाक्रम में पुलिस ने 46 युवकों को विभिन्न स्थानों से हिरासत में लिया। जिसमें से 34 को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है। एएसपी विधा प्रकाश ने कहा कि कोटपूतली में बहुत से सैन्टर सेना भर्ती की तैयारी करवाते है। जिन्होंने बिना किसी अनुमति के पार्क में उग्र प्रदर्शन करने के बाद राजमार्ग पर पथराव, वाहनों में तोडफ़ोड़ की घटना कारित की है। जिसको लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा निरन्तर उपद्रवियों की पहचान की जा रही है। जिसके बाद प्रकरण में और भी मुकदमें दर्ज किये जायेगें। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। फरार हुए उपद्रवियों की भी तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने सभी कोचिंग संचालकों की बैठक बुलाकर आवश्यक निर्देश दिये। इसके बाद मय जाप्ते के फ्लैग मार्च भी किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्पाती तत्वों द्वारा राजस्थान रोड़वेज की 8, हरियाणा रोड़वेज की 2, जम्मु कश्मीर रोड़वेज की 1 बसों के साथ-साथ पुलिस की 2 जीप, 2 ट्रक व 3 निजी बसों के वाहनों में तोडफ़ोड़ व पथराव कर सीसे तोड़े गये है। पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा लगाातार हालात की मॉनीटरिंग की जा रही है।
डीएसपी ने ली बैठक :- अग्निपथ योजना के कारण क्षेत्र के बिगड़े हुए हालातों को देखते हुए डीएसपी डॉ. संध्या यादव व एसएचओ सवाई सिंह ने शनिवार को कोटपूतली थाने में विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंचों व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। साथ ही सरपंचों को अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं उत्पात मचाने वाले असामाजिक तत्वों की जानकारी देने के लिए निर्देशित किया। डीएसपी ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में निगरानी रखें। साथ ही जिन गाँवों से आये लडक़ों ने कस्बे में तोडफ़ोड़ व राजकीय सम्पत्ति को नुकसान पहुँचाया है उनकी जानकारी जल्द से जल्द पुलिस को उपलब्ध करवायें। डीएसपी डॉ. संध्या यादव मय पुलिस जाप्ते के गोरधनपुरा चौकी व राजनौता का दौरा कर ग्रामीणों के साथ समझाईश भी की। डीएसपी ने कहा कि छात्रों को समझाया जायें कि वे कानून अपने हाथ में नहीं ले। कानून हाथ में लेने वाले तत्वों को किसी भी सुरत में बख्शा नहीं जायेगा। जिससे युवाओं का कैरियर भी बिगड़ेगा।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद