ख़बराना। बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली निकटवर्ती ग्राम बामणवास स्थित श्री जीण माता मंदिर का वार्षिकोत्सव समारोह मंगलवार को बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर विशाल मेले का आयोजन हुआ। वहीं भंडारे में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण कर श्री जीण माता के दर्शन किये। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने शिरकत करते हुए माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए कसाना ने केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर निशाने साधे।
अग्निपथ योजना पर मोदी सरकार को कठघरे में खड़ा करते हुए उन्होंने कहा कि देश की सेवा व रक्षा का प्रण लेने वाले किसान पुत्रों व युवाओं के हितों पर यह योजना कुठाराघात है। जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कसाना ने कहा कि मुझे हार जीत की परवाह नहीं है। लेकिन जहाँ भी युवाओं व किसानों के हितों की बात होगी, सड़कों पर उतरकर संघर्ष किया जाएगा। चाहें सरकार कोई भी मुकदमा लगा दे। इस दौरान जयराम ठेकला, लालचंद म्हासी एंड पार्टी द्वारा माता के भजनों की सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।
मंदिर महंत श्री मोहनदास जी महाराज द्वारा आशीर्वचन कहे गए। विशिष्ठ अतिथि के रूप में आरजेडी प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास यादव, भाजपा नेता मुकेश गोयल, विहिप प्रांत उपाध्यक्ष पूरण मल भरगड़ ने भी शिरकत की। अतिथियों का ग्रामीणों व समिति सदस्यों ने माला व साफा पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान पूर्व सरपंच प्रेम सराधना, लीलाराम पंच, विक्रम शर्मा, प्रकाश यादव, बंटी रावत, श्रीराम पंच, मक्खन लाल गुरुजी, जगदीश यादव, झब्बर जाट, लालाराम जाट, सरदाराराम आर्य, हनुमान कसाना, हरनारायण पंच, रामलाल उपसरपंच समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद