कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) अग्रवाल समाज समिति निर्वाचन 2021 को लेकर सोमवार को अध्यक्ष सहित विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किये गये। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि अध्यक्ष पद पर क्रमश: पुष्करमल पुत्र बनवारीलाल, रमेश चंद पुत्र बनवारीलाल व अशोक कुमार पुत्र दुर्गाप्रसाद व उपाध्यक्ष पद पर ओम शिव पुत्र किशनलाल गुप्ता व योगेश शरण पुत्र किशन शरण ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं। इसी प्रकार महामंत्री पद पर रामचंद्र पुत्र किरोड़ीमल एवं मंत्री पद पर नरेश कुमार पुत्र द्वारका प्रसाद ने अपने नामांकन दाखिल किये हैं। वहीं मंगलवार को भी दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक भरे जा सकेगें। प्रत्याशी केवल एक पद के लिए ही नामांकन भर सकते है। अध्यक्ष पद हेतु न्यूनतम आयु 50 वर्ष व उपाध्यक्ष, महामंत्री, मंत्री, कोषाध्यक्ष पद हेतु न्यूनतम आयु 40 वर्ष निर्धारित की गई है। बुधवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेगें। जिसके बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। मतदान 26 सितम्बर को प्रात: 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। इस दौरान कोरोना गाईडलाईन का पालन किया जायेगा।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
राजस्थान में चुनाव मोदी और कमल के फूल पर लड़ा जाएगा– पूर्व विधायक अल्का गुर्जर।
कोटपूतली को जिला बनाने की मांग को लेकर महामहिम राज्यपाल को भेजा ज्ञापन
भिवाड़ी मे प्रदूषण के चलते उद्योग इकाइयों के बंद होने के कारण उद्योगपतियों एवं विधायक संदीप यादव के बीच हुई तनातनी।