अलवर ( दीक्षित कुमार)
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बाबू शोभाराम कॉलेज अलवर की इकाई द्वारा आज राजस्थान सरकार के ख़िलाफ़ सांकेतिक फांसी लगाकर प्रदर्शन किया। इकाई अध्यक्ष मोनू शर्मा ने बताया कि सरकार द्वारा उस पुल की सफ़ाई करा दी गयी, जहाँ मूक बधिर बहन लहूलुहान हालत में मिली थी, सी॰बी॰आई॰ के पास केवल वही एक सबूत की जगह थी वो भी साफ़ करा दी गयी यह प्रशासन व सरकार पर सवाल खड़े करता है !
छात्रा प्रिया ने कहा कि सभी छात्राओं में भय का माहौल,किसी को भी अलवर प्रशासन पर अब विश्वास नही रहा । जब तक मुक बधिर छात्रा बहन को न्याय नही मिल जाता तब तक विधार्थी परिषद संघर्षरत रहेगी।
इस दौरान ज़िला संगठन मंत्री पंकज यादव जी ,निकिता, मनीषा, रितिक़ा, पवन जांगिड, दुर्गेश यादव, अमन, नीतीश आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरे
मयंक भारद्वाज रहे कॉलेज टॉपर
लार्ड कृष्णा एकेडमी में मेहन्दी प्रतियोगिता आयोजित
तीज महोत्सव मे बच्चों ने बनाई पतंगे…शाहजहांपुर के रिदम किड्स प्ले स्कूल मे आयोजित हुआ पतंग महोत्सव।