कोटपूतली। बिल्लूराम सैनी
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में आयोजित ग्रीष्मकालीन अभिरुचि एवं कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ श्री महेश चंद निर्मल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सांगटेड़ा, श्री रोहित चतुर्वेदी अध्यक्ष आर आर कॉलेज अलवर, और श्री रामकरण जी उपप्रधान स्थानीय संघ कोटपुतली के द्वारा ध्वजारोह और मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर शुभारंभ किया गया।
स्थानीय संघ सचिव हंसराज यादव ने बताया कि शिविर मे 180 संभागी भाग ले रहे हैं। समस्त अतिथियों का स्काउट्स कार पहना कर स्वागत किया गया श्री रोहित चतुर्वेदी ने संभागीय को उद्बोधन देते हुए कहा कि अपने जीवन का लक्ष्य हासिल करने के लिए हमें अपने आप को केंद्रित करना होगा जिस प्रकार अर्जुन की तरह निशाना साधते हुए जब केवल चिड़िया की आंख ही दिखाई दे तो आप अपने जीवन के लक्ष्य को निश्चित रूप से पाएंगे शिविर में विभिन्न प्रकार की 11 हॉबी गतिविधियां और एडवेंचर एक्टिविटीज का आयोजन किया जा रहा है। उप प्रधान श्री रामकरण ने कहा कि स्काउटिंग जीवन में नैतिक विकास और चरित्र निर्माण की सीढ़ी है।
महेश जी निर्मल प्रधानाचार्य द्वारा बालको को इस प्रकार की गतिविधियों से जुड़कर अपने चरित्र के चहुमुखी विकास करने की प्रेरणा दी। साथ ही शिविर केदौरान सीखी हुई बातो का जीवन ने अनुप्रयोग करने की बात कही।
श्री रोशन लाल ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवनी के सबंध में कविता सुनाई। अतिथियों द्वारा शिविर में श्रेष्ठ गतिविधि करने वाले बालकों को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर संदीप जांगिड़, अतुल कुमार आर्य, पप्पूराम यादव, कमलेश कुमारी, हरप्रसाद, सीताराम गुप्ता, सोनू सिंह सहित दक्ष प्रशिक्षक और संभगी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद