खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड स्थानीय संघ कोटपूतली के तत्वावधान में आयोजित कला कौशल विकास एवं अभिरुचि प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत आज दिनांक 13 जून 2022 को श्री रामनिवास गुर्जर प्रधानाचार्य राउमावि बामनवास के मुख्यातिथ्य में प्रारंभ किया गया । श्री हंसराज यादव सचिव स्थानीय संघ ने बताया कि शिविर में 47 विद्यालय, महाविद्यालयों के 189 संभागी भाग ले रहे हैं ।
शिविर में बालकों को संबोधित करते हुए श्री रामनिवास गुर्जर ने कहा कि अवकाश के समय का सदुपयोग स्काउटिंग की मूल भावना है और अभिरुचि शिविर में इसका प्रशिक्षण दिया जा रहा है । जो राष्ट्र निर्माण के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण बात हैl बालकों के सीखने की सबसे अच्छी उम्र यही है। इसमें सभी बालक बालिकाओ को साहसिक गतिविधियों में भाग लेकर जीवन में उतारना चाहिए।
राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड द्वारा शिविर में प्रतिदिन प्रथम कालांश में समाज के उत्कृष्ट और क्षेत्र विशेष के विशेषज्ञ से रूबरू करवाया जाता है तथा नैतिक शिक्षा से संबंधित वार्ता करवाई जाती है। इस प्रकार से बालकों को विभिन्न विधाओं से यथा राजस्व, पुलिस, शिक्षा, कानून, मेडिकल व अन्य क्षेत्रों की प्रतिष्ठित प्रतिभाओं के विचार सुनने को मिलते हैं।
संभागीयो को अपनी रुचि का क्षेत्र चुनने मेसहायता मिलती है। साथ ही स्काउटिंग के दक्ष प्रशिक्षको द्वारा स्काउटिंग संबंधी पायनियरिंग , कैंपिंग और एडवेंचर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही बालकों को प्रतिदिन दोपहर मध्यावकाश के समय में शीतल पेय अथवा फलाहार करवाया जाता है जिसकी व्यवस्था भामाशाहों के सहयोग से की जाती है।
श्री पप्पूराम यादव सह सचिव ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन प्रातः प्रत्येक अभिरुचि का प्रदर्शन करवाया जाता है, श्रेष्ठतम प्रस्तुति वाले अभिरुचि संभागियों को पताका भेंट की जाती है। नृत्य अभिरुचि के संभागियोंको आज की प्रथम स्थान की पताका श्रीमान अतिथी महोदय द्वारा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महेश कुमार यादव प्रधानाचार्य, अतुल कुमार आर्य, सीताराम गुप्ता, संदीप जांगिड़, पर्वतारोही बिजेंद्र कुमार सैनी, वीरेंद्र सिंह कमलेश कुम्हार सहित सेवा टोली के रोवर, रेंजर और दक्ष प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद