खबराना बिल्लूराम सैनी
कोटपूतली देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी द्वारा हर घर तिरंगा का आह्वान किया गया है जिसके अन्तर्गत कोटपूतली निवासी पर्वातारोही बिजेन्द्र कुमार सैनी अपनी ड्रीमलैंड एडवेंचर टीम के साथ हर घर तिरंगा अभियान को जन जन तक पहॅुचाने के लिए जयपुर से साईकिल पर तिरंगा लेकर 13 अगस्त को दिल्ली के लिए रवाना हुए थे।
जो उनके टीम के सदस्य रूपसिंह शेखावत, बब्लू यादव, श्रीराम यादव तथा विकास राणा के साथ 15 अगस्त को इण्डिया गेट दिल्ली स्थित शहीद स्मारक पर तिरंगा लगाकर शहीदों को विनम्र श्रृद्धांजलि दी तथा ड्रीमलैंड एडवेंचर टीम ने लालकिले पर तिरंगा फहराने के बाद लोकसभा अध्यक्ष माननीय ओम बिड़ला को उनके निवास पर जाकर तिरंगा दिया।
पर्वतारोही बिजेन्द्र कुमार ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव की हमारी सबसे लम्बी साईकिल तिरंगा यात्रा रही है।
इस यात्रा को समर्थ सषक्त कोटपूतली अभियान के संयोजक एवं भाजपा नेता मुकेष गोयल के निर्देषानुसार यह यात्रा निकाली गई जो जयपुर से 403 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए दिल्ली पहॅुचीं।
रास्ते में आमेर, शाहपुरा, ढाणी गैसकान, जयसिंहपुरा, पावटा, चौकी गोरधनपुरा, पूतली कट कोटपूतली, बहरोड़, नीमराणा, शाहजहॉपुर, धारूहेड़ा आदि सहित विभिन्न जगहों पर इस साईकिल यात्रा का लोगों ने माल्यार्पण कर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर भाजपा नेता मुकेष गोयल बिजेन्द्र सैनी एवं उनकी टीम के सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना की।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद