पावटा (संजय झाँकल)आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयुष-64 दवा वितरण कैम्प का आयोजन लाडाकाबास पंचायत में किया गया।निःशुल्क कैम्प में 150 के लगभग लोगों को दवा वितरित की गई। नगरपालिका पावटा में भी निःशुल्क कैम्प का आयोजन आयुर्वेद जंक्शन पर किया गया।जहाँ लगभग 180 लोंगों ने फायदा लिया, देशभर में व्यापत कोविड-19 के प्रकोप पर नियंत्रण पाने के लिए आयुष मंत्रालय द्वारा दवा वितरित की गई।वैद्य पवन मोटण ने बताया कि आयुष-64 दवा कोरोना पॉजिटिव व हल्के लक्षण पर कारगर है व इम्युनिटी क्षमता बढ़ाती है।कैम्प में वैद्य भोमाराम, रामनिवास, कालूराम, मोहित व सामाजिक कार्यकर्ता रिक्की शर्मा की टीम का भी पूर्ण सहयोग रहा।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
हरी शेवा धाम में गुरु पूजन कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया
मन्दिर महंतो का गुरु पूर्णिमा पर किया सम्मान
गोगा मन्दिर मे मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा