कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी)
निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने सवा माह पूर्व आपसी रंजिश को लेकर जानलेवा हमला करने के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना प्रभारी हितेश शर्मा ने बताया कि 11 मार्च 2022 को रिको एरिया केशवाना में पुरानी रंजिश को लेकर आरोपी अनिल गुर्जर वगैरहा ने जीप से जाकर पूरण गुर्जर के साथ लाठियों से मारपीट करने के दर्ज मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था तथा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण मनीष अग्रवाल द्वारा वांछित अपराधियों के चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत एएसपी विधा प्रकाश के सुपरवीजन व डीएसपी डॉ. संध्या यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी हितेश शर्मा के नेतृत्व में एएसआई रतन सिंह, हैड कांस्टेबल अमरसिंह व महेन्द्र की टीम गठित की गई। टीम द्वारा उक्त मामले में फरार आरोपी राजेश पुत्र छाजुराम गुर्जर निवासी नायन थाना नांगल चौधरी को उसके गांव से गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि उक्त प्रकरण में दो आरोपी अनिल गुर्जर व अभिषेक गुर्जर को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया था।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।