कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कोरोना काल में जरूरतमंदों व पीड़ित लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाने में अग्रणी संस्था आओ साथ चलें निरंतर मानवता की अनूठी मिसाल पेश कर रही है। लॉकडाउन के कारण बेरोजगार हुए कई लोगों के सामने अभी भी रोजी-रोटी का संकट बरकरार है।
ऐसे में संस्था पिछले कई दिनों से जरूरतमंदों एवं पीड़ितो की मदद कर रही हैं। संस्था के राष्ट्रीय संयोजक विष्णु मित्तल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की प्रेरणा से ये सब सेवा कार्य किये जा रहे हैं। इसी के चलते मित्तल द्वारा रविवार को दिल्ली से खाद्य सामग्री का दूसरा ट्रक क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों के लिए भेजकर मानव सेवा का एक ओर उदाहरण पेश किया गया। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी खाद्य सामग्री का एक ट्रक जरूरतमंद लोगों के लिए भेजा था।
लेकिन कोरोना की इस मुश्किल घड़ी से लोग अभी भी उभर नहीं पाए है। ऐसे में आओ साथ चले संस्था ऐसे लोगों की मदद के लिए निरंतर प्रयास कर रही है। मित्तल ने बताया कि खाद्य सामग्री के किट कस्बे सहित गांवों के जरूरतमंद लोगों को वितरित किए जाएंगे। मित्तल ने डीएलएफ फाउंडेशन से मिले सहयोग के लिए भी आभार प्रकट किया है।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।