खबराना बिल्लूरामसैनी
कोटपूतली कस्बे में नगर परिषद् द्वारा मास्टर प्लान 2031 के अन्तर्गत सडक़ों की चौड़ाई बढ़ाने के लिए निर्माण हटाने का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि परिषद् द्वारा मुख्य चौराहे से अग्रसेन तिराहे तक सडक़ों की चौड़ाई 80 फिट व पूतली कट से बानसूर मोड़ पर उमराव सिनेमा कट तक की चौड़ाई 60 फिट की जा रही है, जिसमें सर्वप्रथम मुख्य चौराहे से पूरानी नगर पालिका तिराहे (अग्रसेन तिराहा) व शनि मंदिर से सरदार स्कूल तक के निर्माण हटाने के क्रम में अभी तक 68 संरचनायें परिषद् द्वारा हटाई गई है। जबकि उक्त दोनों मार्गो पर आमजन स्वयं के स्तर पर भी निर्माण हटा रहे है।
अभियान का दुसरा चरण स्वतंत्रता दिवस के बाद शुरू होने की सम्भावना है। लेकिन इसी बीच स्थानीय नागरिकों ने मास्टर प्लान के अनुरूप ही निर्माण हटाने की माँग की है। इसको लेकर कजोड़मल शेरावत, योगेश कसाना, संदीप सोनी, जयराम सैनी, महावीर सैनी व जीतु सोनी ने गुरूवार को सभापति पुष्पा सैनी के नाम सभापति प्रतिनिधि एड. दुर्गाप्रसाद सैनी व पालिका आयुक्त फतेह सिंह मीणा के नाम जेईएन अनिल जोनवाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मास्टर प्लान को खेतड़ी रियासतकालीन नक्शे के अनुरूप ही लागु करने की माँग की गई है।
ज्ञापन में बताया कि परिषद् द्वारा पूर्व में सडक़ों की चौड़ाई में बाधा बन रहे निर्माणों को चिन्हित किया गया था। लेकिन बाद में बिना किसी नियम व मानदण्ड के सरदार स्कूल रोड़ पर स्कूल की बाउण्ड्रीवॉल को शामिल करते हुए दोनों तरफ निर्माण हटाने के लिए चिन्ह लगा दिये गये है जो कि नियम विरूद्ध है। सभापति प्रतिनिधि ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद