रवि कुमार सैनी
अग्रवाल समाज समिति को अग्रेसन भवन के लिए मिली जमीन शाहपुरा नगरपालिका की ओर से दी गई पशु चिकित्सालय के पास जमीन जमीन आवंटन करने पर विधायक आलोक बेनीवाल का किया स्वागत माला व साफा पहनाकर किया स्वागत समारोह में विधायक बेनीवाल के अलावा उनकी पत्नी सविता बेनीवाल व चेयरमैन बंशीधर सैनी एवं वाइस चेयरमैन राजेन्द्र सारण का भी किया स्वागत नगरपालिका द्वारा अग्रवाल समाज समिति से 19 लाख 56 हजार रुपये लेकर की आवटिक की जमीन, सौपा आवंटन पत्र इधर, विधायक बेनीवाल ने कहा सभी समाजों के लिए हो सकती हैं आवटिक भूमि
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद