सीआईएसएफ 12वीं आरक्षित वाहिनी द्वारा, भारत की “आजादी का अमृत महोत्सव” के उपलक्ष्य में साइकिल रैली का शुभारम्भ 21सितम्बर 2021 को नाना राव साहेब स्मारक बिठूर कानपुर से भारत की आजादी के 75 वर्ष होने पर “आजादी का अमृत महोत्सव” कार्यक्रम के तहत, फ्रीडम साईकिल रैली का आयोजन किया गया । रैली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश महाना उद्योग विकास मंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई। कार्यक्रम में निम्न गणमान्य व्यक्ति अभिजीत सिंह सागां विधायक बिठूर , डॉ राजशेखरन आईएएस संभागीय आयुक्त कानपुर, प्रमिला पांडे महापौर कानपुर, रवि प्रकाश सक्सेना महाप्रबंधक पीटीपीएस पनकी, प्रबोध चंद्रा डीआईजी /उत्तरी क्षेत्र-1 सीआईएसएफ मुख्यालय दिल्ली, उपस्थित हुए। पूरे भारत में 10 साइकिल रैलियों को हरी झंडी दिखाने के लिए 10 ऐतिहासिक स्थानों को चुना गया।
जिसमें नाना राव साहेब स्मारक बिठूर, कानपुर से साइकिल रैली निकालने के लिए 12 वीं आरक्षित वाहिनी की साइकिल टीम को चुना गया । सीआईएसएफ 12वीं आरक्षित वाहिनी बहरोड़ के 10 साइकिल चालक अरुण कुमार, विकास केआर सिंह,विशाल केआर सिंह,रौशन कुमार,बिस्वजीत नायक,के जयेश विलास,बिजित के.आर.उपाध्याय,वी सतीश,बी नरेश,धनंजय मोंडल, बिस्वजीत नायक,के प्रदीप कुमार ने फ्रीडम साइकिल रैली में भाग लिया जो नाना राव साहेब पार्क बिठूर कानपुर से 21 सितंबर 2021 को शुरू होकर राज घाट नई दिल्ली में 2 अक्टूबर 2021 को समाप्त होगी। इस अवसर पर 12वीं आरक्षित वाहिनी बहरोड़ के वरिष्ठ कमांडेन्ट एम के वर्मा ने साइकिलिंग टीम को हार्दिक बधाई दी एवं आशा व्यक्त की यह साइकिलिंग अभियान भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम की गौरवपूर्ण यादों को ताजा करते हुए राष्ट्रीय एकता में मील का पत्थर साबित होगी।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।