कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) शहर के राजकीय सरदार जनाना अस्पताल में आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अन्तर्गत बुधवार को बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय वैक्सीनेशन दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर विगत 27 फरवरी को आयोजित हुये राष्ट्रीय पल्स पोलियो टीकाकरण कार्यक्रम में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कार्मिकों को माला पहनाकर व प्रशस्ती पत्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया।
बीसीएमओ डॉ. रामनिवास यादव व बीपीएम विजय तिवाड़ी द्वारा यूपीएचसी नागाजी की गौर के लेखाकार महेन्द्र कुमार स्वामी व एएनएम सुनील यादव, आशा रिंकी शर्मा, सीता देवी, कृष्णा देवी, उपस्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुरा की एएनएम निर्मला गुर्जर व आशा खामोश देवी, राजकीय सरदार जनाना अस्पताल की एएनएम सरोज व आशा संतोष सैन, उपस्वास्थ्य केन्द्र मोहनपुरा की एएनएम रमेश यादव, चांँदोली की एएनएम सरिता यादव आदि का सम्मान किया गया। इस दौरान जनाना अस्पताल के प्रभारी डॉ. आशीष सिंह शेखावत, अशोक चतुर्वेदी, विष्णु मीणा, एएनएम सुमन यादव, ऋचा यादव, विनोद सैनी, हंसराज गुर्जर, कृष्ण कुमार गुर्जर समेत स्टॉफ सदस्य मौजूद रहें।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद