भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी ) वस्त्रनगरी मे जनता की खरी कमाई के करोड़ों रूपये हडपने वाली आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष, प्रबन्ध निदेशक सहित 11 आरोपियों को सुभाष नगर थाना पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर दो जेल से गिरफ्तार किया है। इन 11 आरोपियों को जयपुर और जालौर जेल से गिरफ्तार किया गया है।
जिसमें एक महिला भी शामिल है। इन्हे आईपीसी की धारा 420, 406,409 और 120 बी में भीलवाड़ा की सुभाष नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। एसपी विकास शर्मा ने बताया कि साल 2019 में मुकेश मोदी और उनके परिजन भरत मोदी, राहुल मोदी ने आदर्श क्रेडिट को ऑपरेटिव सोसायटी बनायी। जिसमें उन्होने लोगों को अच्छा ब्याज देने का वादा करते हुए उनसे करोड़ों रूपये ऐंठ लिये।
राजस्थान के अलावा पूरे देश में इनके ऑफिस थे जहां जनता का पैसा जमा होता था और उस पैसे से यह परिजनों के नाम से कम्पनियां खोल लेते। जनता ने जब अपने पैसे वापस मांगे जिसमें भीलवाड़ा के 30 लोग थे, जिसमें से 26 की रिपोर्ट हमारे पास है।
गिरफ्तार किये गये व्यक्तियों में मुम्बई के पॉश इलाकें बान्द्रा में रहने वाली प्रियंका मोदी और उनके पति वैभव लोढा, सिरोही के समीर मोदी, भरत मोदी, भरत दास, राहुल मोदी और मुकेश मोदी, जयपुर के रोहित मोदी व राजेश्वर सिंह, गुडगांव के विवेक पुरोहित और अहमदाबाद के ईश्वर सिंह सिंघल शामिल है। इनसे पुछताछ जारी है और इनका रिमाण्ड लेकर इनके मुख्यालय सिरोही में दस्तावजो को खंगालेगें।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।