कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) हाउसिंग बोर्ड व ढाणी उपली कोठी के पास गिरे कचरे का निस्तारण करने हेतु लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में कोटपूतली तहसीलदार सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 50 मीटर दूर पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा कथा भंडारण किया जा रहा है। ढाणी उपली कोठी हाउसिंग बोर्ड द्वारा उम्मीद की आशा के साथ कचरा निस्तारण के लिए की गई मांगों को जल्द से जल्द सुना जाए तथा समाधान किया जाए।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा,देशराज सैनी, प्रदेश प्रवक्ता विकास अग्रवाल वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश खोला पाथर्डी जिलाध्यक्ष अशोक विदारिया,धर्मेंद्र योगी, पृथ्वी यादव,अनिल यादव, एडवोकेट राजेश कुमार यादव, एडवोकेट नगर अध्यक्ष दिनेश शर्मा,कुशल विदारिया,हाउसिंग बोर्ड के लोग मौजूद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।