बहरोड़ (केडीसी) क्षेत्र के गांव खोहर में प्रधानमंत्री के मोदी के राजनीतिक जीवन के 20 वर्ष पूर्ण होने पर माजरीकला मंडल की महिला मोर्चा की ओर से खोहर गाॅव में प्रतिभावान छात्राओं का सम्मान किया गया। साथ में महिला सशक्तिकरण व स्वास्थ्य चेतना विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई और पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर जिला महामंत्री उमेद भाया, भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चित्रा शर्मा, महामंत्री गीतांजलि राघव, जिला मंत्री सुनील यादव, मंडल अध्यक्ष सुनील यादव, छत्रपाल, सुरेंद्र जिला कार्यसमिति सदस्य, कलावती राघव, अनीता राघव सुनीता राघव, रामरति देवी, पूजा, मनीषा, सुनीता, नीतू राघव, विक्रम सिंह, कोमल राघव वर्षा राघव, वैभव राघव, विनय राघव, अंशु शर्मा, युवराज आदि उपस्थित रहे।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।