बहरोड़ (केडीसी) ट्रक चालक से मोबाइल छीनकर भागने वाले आरोपी जसविंद्र उर्फ जस्सू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने सैंट गोबैन कंपनी के गेट नंबर 1 के सामने से मोबाइल छीना था। आरोपी से गहनता से की जा रही है। पूछताछ में और भी मोबाइल फोन छीने जाने की घटनाओं का खुलासा हो सकता है। आरोपी का साथी आरोपी जगदीश सिंह उर्फ डीसी लूटा हुआ मोबाइल व घटना में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल टीवीएस सहित फरार होने में कामयाब हो गया। फरार आरोपी जगदीश सिंह की तलाश जारी है। भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में बदमाशों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करते हुए थानाधिकारी कुशाल सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में मंगलवार रात्रि को ट्रक चालक से मोबाइल फोन छीनने की घटना के आरोपी जसविंद्र उर्फ जस्सू रायसिख निवासी बहादरी थाना चोपानकी पुलिस जिला भिवाड़ी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मदन सिंह राजपूत निवासी राजीयासर थाना सालासर जिला चूरु अपने ट्रक में खींवसर नागौर से माल भरकर सैंट गोबैन कंपनी में आया था। ट्रक चालक सेंट गोबेन कंपनी के गेट के पास खड़ा होकर मोबाइल से बात कर रहा था। इतने में एक मोटरसाइकिल पर दो लड़के बैठ कर आए और पीछे वाले लड़के ने नीचे उतरकर अचानक ट्रक चालक मदन सिंह को धक्का मारकर गिरा दिया व उसके हाथ में से मोबाइल जबरन छीनकर भागने लगा। ट्रक चालक ने मोटरसाइकिल पर पीछे वाले लड़के की शर्ट पकड़ ली। जिससे वह नीचे गिर गया। घटना की संपूर्ण जानकारी ली गई आरोपी जसविंद्र सिंह उर्फ जस्सू रायसिख निवासी बहादरी थाना चैपानकी को गिरफ्तार किया गया और आईपीसी की धारा में प्रकरण दर्ज किया गया। आरोपी का साथी जगदीश सिंह उर्फ डीसी छीने गए मोबाइल व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस सहित फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।