भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी ) शहर के शास्त्रीनगर स्थित पांच राज इंडेप कंपनी, एनसीसी यूनिट परिसर में एनसीसी कैडेट का पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन पीटी, योग, हथियार प्रशिक्षण, ड्रिल, लीडरशीप आदि के बारे में सिखाया गया। शिविर कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल तजेंदर शर्मा ने बताया की इस बार शिविर में पुराने सीनियर कैडेट को बुलाया गया तथा उनको शिविर में फील्ड क्राफ्ट, हथियार, जजमेंट आदि विषय पर कक्षाएं ली। कक्षा लेने वाले पूर्व कैडेट में प्रांजल विजयवर्गीय, जया राठौर,हिम्नई लुहार,हिमांशु मौर्य ने ली,जिन्होंने शिविर में सेवाए दे रहे एनसीसी अधिकारी, एएनओ आदि के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में कक्षाएं ली। शिविर में संगम विश्वविधालय तथा मेवाड़ विश्वविध्यालय के लगभग 100 कैडेट भाग ले रहे है। शिविर में संगम विश्वविधालय के एएनओ लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन, मेवाड़ विश्वविध्यालय एएनओ लेफ्टिनेंट ताबीश अली खान, सूबेदार जसबीर सिंह,नसूबेदार शैलेंद्र सिंह अपनी सेवाए दे रहे है।
सच्ची बात, सच के साथ…
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।