बहरोड़ (केडीसी) थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार को अवैध हथियार रखने वाले 4 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। आरिपीयो के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत तीन प्रकरण दर्ज किए गये हैं। जिनमे एक देसी पिस्टल, एक देसी कट्टा, एक पोेना 315 बोर एवं 26 जिंदा कारतूस तथा तीन खाली कारतूस के खोखे एवं एक कार बरामद की गई है।
भिवाड़ी पुलिस अधीक्षक राममूर्ति जोशी के निर्देशन में बहरोड़ थाना अधिकारी प्रेम प्रकाश ने क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई हेतु उप निरीक्षक राकेश कुमार व भूप सिंह और सहायक उप निरीक्षक सतीश कुमार को थाना क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चलाकर चिन्हित कर उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
जिस पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को थाना क्षेत्र में सतीश कुमार सहायक उप निरीक्षक द्वारा नवीन उर्फ मंत्री, मनजीत उर्फ़ मन्नू को एक देसी पिस्टल 24 जिंदा कारतूस, तीन खाली कारतूस के खोखे और एक कार के साथ गिरफ्तार किया। वहीं उप निरीक्षक राकेश कुमार ने मुलजिम प्रीतम यादव कों एक पौना 315 बोर, एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। वहीं भूप सिंह उप निरीक्षक द्वारा मुलजिम योगेश कुमार उर्फ कालू को एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।