कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) कस्बे के लाल कोठी स्थित अशोका कोचिंग संस्थान में सोमवार को हाल ही में आरपीएससी द्वारा आयोजित आरएएस भर्ती परीक्षा 2018 में चयनित क्षेत्र के अभ्यर्थियों का सम्मान समारोह डीएसपी दिनेश यादव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर आरएएस चयनित करण सिंह यादव, महेंद्र सैनी, मुकेश अग्रवाल व अजीत सिंह रावत का सफलता प्राप्त करने पर माला, साफा व प्रतीक चिन्ह भेंटकर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए डीएसपी यादव ने कहा कि जीवन में सफलता प्राप्त करने का कोई शॉर्टकट नहीं होता, इसके लिये ईमानदारी पूर्वक कड़ी मेहनत ही एक मात्र रास्ता है।
जीवन में सच्ची लगन से हर मुकाम पाया जा सकता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में कोटपूतली एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत, समाजसेवी रामजीलाल जाखड़ ने भी विचार व्यक्त किये। इस दौरान कवि सिद्धार्थ कुमार ने अपनी रचनाओं से अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन भी किया।
अध्यक्षता संस्थान के चैयरमैन शंकर लाल कसाना ने की। संस्थान के निदेशक इंजी. राजेश चौधरी, इंजी. विक्रम कसाना व इंजी. योगेश चौधरी ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य पूरण चंद कसाना, एड. सुनील, नरेश पायला, धर्मवीर कुमावत समेत बड़ी संख्या में अभ्यर्थी स्टॉफ सदस्य मौजूद थे।
अन्य खबरे
13 अगस्त को निकाली जाएगी विशाल रैली तैयारियों को लेकर हुई चर्चा।
मनोज चौधरी ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ को दी जीत की बधाई
जयपुर के एक गांव में आजादी के बाद पहली बार बनेगी सडक़ ग्रामीणों में छायी खुशी।..सडक़ के अभाव में वर्षों से परेशान थे लोग सरकार ने अब ली है सुध।…सडक़ निर्माण की राशि मंजूर होने पर लोगों ने विधायक का सम्मान कर जताया आभार।