दिल्ली (केडीसी) अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त, विश्व शांतिदूत आचार्य लोकेशजी की षष्ठीपूर्ति और अहिंसा विश्व भारती के 16वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित होगा। सम्मेलन का विषय “वैश्विक चुनौतियां एवं हमारा दायित्व” होगा। सम्मेलन 24 सितम्बर शुक्रवार को आर्ट ऑफ लीविंग इंटरनेशनल सेंटर, बैंगलोर में दोपहर 3 बजे से शुरू होगा।
इस सम्मेलन का उदघाटन कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत करेंगे। आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर जी के सान्निध्य में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में विश्व शांति केंद्र के चेयरमैन अभय कुमार श्री श्रीमाल, जीतो के ज़ोनल चेयरमेन नरेंद्र सिंह सामर, समाजसेवी राजेंद्र गांधी एवं गोपाल कृष्णन विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।
बैंगलोर के कोर्डिनेटर राजेंद्र मूनोत ने बताया कि आचार्य लोकेश जी रविवार को बैंगलोर पहुंचेंगे एवं उनके सान्निध्य में शाम 5:30 बजे से गोडवाड़ भवन में कार्यकर्ताओं की मिटिंग होगी। उन्होने बताया कि सम्मेलन में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न हिस्सो से लोग पहुंच रहे है। कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।