बहरोड ( मयंक भारद्वाज / संदीप भारद्वाज )संतोष देवी चैरिटेबल ट्रस्ट जखराना की ओर से कोरोनावायरस की इस दूसरी लहर से लोगों को के बचाव के लिए आज ग्राम पंचायत गुती ,नालोता, कालबेलिया की ढाणी ,डोला की ढाणी में डीप सैनिटाइज दवा का छिड़काव करवाया व मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया।
ट्रस्ट सदस्यों ने ट्रस्ट सचिव डॉक्टर सानू राजकुमार यादव ने लोगों से अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि अधिक से अधिक संख्या में वैक्सीनेशन करवाएं।
उचित दूरी बनाकर रखें मास्क लगाएं बार बार साबुन से हाथ धोने वह घरों में ही रहने की सलाह दी। इस अवसर पर गुती ग्राम पंचायत सरपंच अनिल कुमार मीणा ने ट्रस्ट का हार्दिक आभार व्यक्त किया एवं ट्रस्ट की इस पहल का स्वागत किया उन्होंने बताया की ट्रस्ट ने गांव-गांव में सैनिटाइज करवाने की मुहिम छेड़ी है यह मुहिम समाज हित के लिए प्रेरणा है व इसको इस प्रकार के कार्यों से समाज के हर वर्ग को फायदा मिलेगा ।
उन्होंने कहा कि ट्रस्ट हर प्रकार से समाज के लोगों को मदद करने में लगी हुई है ।गुंती सरपंच अनिल मीणा, नेमी सचिव मेघवाल समिति , प्रीतम, संगकारा कोच, दारासिह सरपंच, कुलदीप ,राहुल, अजीत, संजु यादव , पंच दिनेश, पंकज, संदीप ठेकेदार, रामसिंह पंच, जगतसिंह, राहुल युवा नेता बहरोड एवं युवा टीम गुंती मौजूद रही।सभी पंच गण व नवयुवक मंडल के सदस्य और ग्रामवासी मौजूद रहे।
अन्य खबरे
भीषण गर्मी व तेज तापमान के चलते आयुर्वेद औषधालय में भी बढ़ने लगी मरीजों की संख्या।
आचार्य हस्ती चिकित्सालय में निशुल्क चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन।
राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रयासरत :- यादव ब्लॉक स्तरीय हेल्थ मेला का हुआ आयोजन ब्लॉक स्तरीय स्वास्थ्य मेले का आयोजन, 1169 मरीज लाभान्वित