कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी) हाल की सम्पन्न हुऐ पंचायत समिति चुनाव मे सोमवार को कोटपूतली पंचायत समिति प्रधान पद पर कांग्रेस की नेहा देवी विजय घोषित हुई । कांग्रेस की नेहा देवी को 18 मत जबकी भाजपा की मीनाक्षी को 9 मत प्राप्त हुऐ।
निर्दलीय प्रत्याशी सुमन देवी को 1भी मत नही मिला। इधर नवनिर्वाचित प्रधान नेहा देवी का पंसस द्वारा स्वागत किया गया वही निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रधान नेहा देवी को प्रधान पद के लिये निर्वाचन पत्र सौपते हुऐ उन्हें पद की शपथ दिलवाई ।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।