कोटपूतली (बिल्लूराम सैनी) क्षेत्र की कानून व्यवस्था दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है। हालांकि पुलिस द्वारा भी मामलों में लगातार खुलासे किये जा रहे है। पिछले लगभग दस दिनों में फायरिंग, लूट जैसी कई वारदातें सामने आई है। ऐसी ही एक सनसनी खेज वारदात विगत शुक्रवार व शनिवार की मध्य रात्रि करीब 1.30 बजे निकटवर्ती ग्राम पंचायत अमाई के तन सैमाला स्थित न्यू कॉलोनी में सामने आई है। जहाँ बाईक पर सवार होकर आये दो बदमाशों ने एक घर में घुसकर वहाँ सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या करने से पहले हमलावरों ने मृतक की पिटाई की एवं बाद में सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के कारणों के बारे में जानकारी किये जाने पर सामने आया कि हमलावरों में से एक बदमाश मृतक की पत्नी से शादी करना चाहता था।
ट्रक ड्राईवर था मृतक – बताया जा रहा है कि निकटवर्ती ग्राम पंचायत खड़ब की ढ़ाणी स्यामियों वाली निवासी मृतक भोलाराम (30) पुत्र गाड़ाराम गुर्जर पेशे से ट्रक ड्राईवर है। 7 वर्ष पूर्व उसने अन्र्तजातीय प्रेम विवाह किया था। जिसके बाद वे पिछले 3 वर्षो से उक्त कॉलोनी में मकान बनाकर अपनी माँ, पत्नी व दो बेटों के साथ रह रहा था। शुक्रवार रात्रि को वह खाना खाकर बाहर वाले कमरे में सो गया। दूसरे कमरे में पत्नी व दोनों बेटे सो रहे थे। जबकि माँ भी तीसरे कमरे में अकेली सो रही थी। रात्रि को अंधेरे का फायदा उठाकर बाईक सवार दो बदमाश करीब 1-1.30 बजे घर में घुस आये। जिन्होंने भोलाराम की पिटाई करते हुए बंदूक से उसके सिर पर गोली मार दी।
जिससे वह अचेत होकर वहीं गिर पड़ा। फायरिंग की आवाज सुनकर मां, पत्नी व बच्चे कमरे से निकलकर आये। इतने में दोनों बदमाश बाईक लेकर फरार हो गये। फायरिंग व परिजनों की चीख-पुकार सुनकर पड़ौसी भी घर से निकल आये। भागते हुए बदमाशों में से मृतक की माँ ने गोली चलाने वाले एक आरोपी नवीन जाट की पहचान कर ली। पड़ौसियों ने लहुलुहान अवस्था में पड़े भोलाराम को राजकीय बीडीएम जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तुरन्त नाकाबंदी करते हुए बदमाशों की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। वहीं मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को भी सुपुर्द कर दिया। वहीं दूसरी ओर एएसपी रामकुमार कस्वां, डीएसपी दिनेश यादव व एसएचओ दिलीप सिंह शेखावत ने घटना स्थल का मौका मुआयना करके अहम साक्ष्य जुटाये। जाँच के लिए एफएसएल व डॉग स्कवॉयड की टीम को भी बुलाया गया। जिसने मौके से अहम साक्ष्य एकत्रित किये। हत्यारों की तलाश के लिए चारों थाना क्षेत्रों की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। पुलिस द्वारा मृतक के पड़ौसियों से भी पुछताछ की जा रही है।
थाने में मामला दर्ज – इस सम्बंध में मृतक के पिता गाड़ाराम गुर्जर ने थाने में मामला दर्ज करवाया कि उसका बेटा भोलाराम खुर्दी में मकान बनाकर अपनी पत्नी मीना, माँ ग्यारसी देवी व दो बेटों के साथ रह रहा था। शुक्रवार देर रात्रि करीब 1 बजे घर में घुसे बदमाशों ने उसके बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजनों को ग्राम खड़ब निवासी नवीन जाट व उसके साथियों द्वारा हत्या कर देने का शक है। सूत्रों के अनुसार आरोपित नवीन जाट के भोलाराम की पत्नी मीना से प्रेम करता है। दोनों के बीच आपसी सम्बंध भी है।
जिसके चलते वह अक्सर मृतक के घर आता था। इसी वजह से मृतक भोलाराम से उसकी विगत कई दिनों से अनबन भी चल रही थी। इसी अनबन के कारण वह मृतक की पत्नी से शादी करने के लिए उसने गोली मारकर भोलाराम की हत्या कर दी।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना