भीलवाड़ा (पंकज आडवाणी) आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सेठ मुरलीधर मानसिंहका राजकीय कन्या महाविद्यालय भीलवाड़ा में छात्रसंघ संयुक्त सचिव गट्टू कंवर शक्तावत के नेतृत्व में महाविद्यालय के मेकेनिक कर्मचारी मोहन कोली द्वारा छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने, महाविद्यालय के स्टाफ से बदतमीजी करने तथा महाविद्यालय में उपस्थिति देकर प्राइवेट संस्था में काम करने पर कर्मचारी के खिलाफ जांच कर उचित कार्रवाई करने को लेकर आयुक्तालय के नाम प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। इकाई सचिव सुमित्रा पुरबिया ने बताया कि कुछ दिनों पहले महाविद्यालय की छात्राओं से महाविद्यालय के मेकेनिक कर्मचारी मोहन कोली द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था, नियमित छात्राओं से अपशब्दो का उपयोग करते हुए उन्हें महाविद्यालय से बाहर निकलने को कहा गया।
मोहन कोली के खिलाफ पिछले वर्ष भी छात्रसंघ के द्वारा भी कई ज्ञापन दिए गए, कि उनका व्यवहार छात्राओं और महाविद्यालय के स्टाफ के प्रति सही नही है, वे महाविद्यालय की छात्राओं और महाविद्यालय स्टाफ से बदतमीजी करते है।तब मोहन कोली को 15 दिन के लिए महाविद्यालय से बाहर निकाल दिया गया था। परंतु अभी भी उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया है। इस वर्ष भी मोहन कोली के खिलाफ आयुक्तालय के नाम प्राचार्य को दो ज्ञापन सौंप चुके हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है।महाविद्यालय के स्टाफ मेंबर और छात्राओ से बदतमीजी से बात की जाती हैं, महाविद्यालय में नियमित तौर पर उपस्थित नहीं होने के बावजूद रजिस्टर में उपस्थिति देकर रोज महाविद्यालय से चले जाते है और प्राइवेट संस्था बिजली विभाग में काम करते है जो की सरकारी कर्मचारी होने के नाते गलत है, यहां तक की 15 दिन की छुट्टियां लेने के बाद भी रजिस्टर में उनकी उपस्थिति रहती है यह सोचने का विषय है।
छात्रासंघ अध्यक्ष सीमा जांगिड़ ने चेतावनी देते हुए कहा की मेकेनिक कर्मचारी मोहन कोली पर उचित जांच करके कार्यवाही कर उन्हे महाविद्यालय से जल्द से जल्द बाहर निकाला जाए नही तो छात्राएं अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेगी। शिक्षा के मंदिर और छात्रा कैंपस में ऐसे कर्मचारी की कोई आवश्यकता नहीं है,जो छात्राओं से और स्टाफ से बदतमीजी करे और सरकारी नियमो का उलंघन करे। प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ उपाध्यक्ष रिया जीनगर,महानगर छात्रा प्रमुख माया पुरबिया, इकाई उपाध्यक्ष सपना सुथार ,इकाई ससचिव दीपा सेन,रेणुका सोनी, दिव्या सालवी, अन्नू सुथार,डाली कुमारी बलाई,आशा देवड़ा,रीना गुर्जर,प्रीति राणावत,सोनू जाट आदि छात्राएं उपस्थित थी।
अन्य खबरे
OPS vs NPS vs नई UPS योजना 2024: पूरी गणना और तुलना
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति के गांव जमालपुर में बिजली से निकली चिंगारी से कई कच्चे घरों में लगी आग।
शाहपुरा में निकली गणगौर की पारंपरिक शाही सवारी। मनोहरपुर- शाहपुरा राजपरिवार की ओर से निकली सवारी।