नीमकाथाना ( केडीसी)सिरोही जिले के शिवगंज शहर में फर्स्ट इंडिया न्यूज़ रिपोर्टर अशोक माली द्वारा बजरी माफियाओं के खिलाफ न्यूज़ चलाये जाने को लेकर बौखलाए बजरी माफियाओं ने पत्रकार अशोक माली को मारने का प्रयास किया। बजरी माफियाओं ने 21 जून की शाम को फोन किए फोन नहीं उठाने पर 21 जून की रात्रि को बौखलाए बजरी माफियाओं ने पत्रकार अशोक माली की सिरोही जिले के शिवगंज शहर में गोकुल वाडी मोहल्ले में घर के बाहर खड़ी बजाज डिस्कवर बाईक को पेट्रोल छिड़ककर आग के हवाले कर दिया। गनीमत ये रही कि पत्रकार अशोक माली फोन करने पर उनके पास नहीं गए नहीं तो उनकी भी जान को खतरा हो सकता था।
जय महात्मा फुले ब्रिगेड के तत्वाधान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौप पत्रकार अशोक को न्याय दिलाने एवं दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करते हुऐ पत्रकार को जलाई गई बाईक का हर्जा खर्चा दिलवाने की मांग की। इस दौरान धीरज सैनी (मावंण्डा वाले ) , वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट बंटेश सैनी , एडवोकेट मुकेश सैनी , एडवोकेट फतेह सिंह सैनी , सुनिल सैनी (गणेश्वर ) पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि मुकेश सैनी (गुहाला) , निंशान्त सैनी , एडवोकेट सुभाष सैनी , एडवोकेट सुरेश सैनी , एडवोकेट नरेंद्र सैनी उपस्थित रहे।
अन्य खबरे
माँ काली की मूर्ति को करवाया नगर भ्रमण,श्री अवध बिहारी बगीची परिसर में शुक्रवार को होगी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा,कल विशाल भण्डारे का होगा आयोजन
इंदिरा रसोई योजना में बढ़ रही है खाने वाले लोगों की संख्या,₹8 में सम्मान पूर्वक स्वादिष्ट खाना
मोटरसाईकिल चोर गिरफ्तार, एक बाईक बरामद