कोटपूतली (बिल्लुराम सैनी ) निकटवर्ती पनियाला थाना पुलिस ने लगभग 10 दिन पूर्व खेड़की मुक्कड़ स्थित एक फैक्ट्री में सौ रहे लोगो पर जानलेवा हमला करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह ने बताया कि 25 जुलाई को परिवादी मोहनलाल ने मामला दर्ज कराया था कि 23 जुलाई की रात्री को मेरी फैक्ट्री खेड़की मुक्कड़ पर मैं व मेरा दोस्त अनुराज ऑफिस मे सौ रहे थे।
रात्री को अज्ञात आरोपियों ने पीछे के रास्ते से घुसकर लाठी, सरियों व पाईप से हमारे साथ मारपीट की। जिससे दोनों के गंभीर चौटे आई। उक्त मामले को गंभीरता से लेते हुए एएसपी रामकुमार कस्वां के सुपरविजन व डीएसपी दिनेश कुमार यादव के निर्देशन में थाना प्रभारी इन्द्राज सिंह के नेतृत्व में एएसआई रामजस, कांस्टेबल विक्रम, मनोज व नागेष की टीम गठित की गई। टीम द्वारा संदिग्ध नामजद आरोपियों की गहनता से तलाशी कर अनुसंधान के दौरान मुखबीर खास की सुचना पर आरोपी हवासिंह उर्फ पहलवान पुत्र अड़ीशाल रावत निवासी पनियाला, राजेन्द्र कुमार उर्फ राजु पुत्र संतलाल गुर्जर व महेश उर्फ मुकदम पुत्र लीलाराम गुर्जर दोनों निवासी मलपुरा को गिरफ्तार किया।
अन्य खबरे
गोवंश अधिनियम का 02 वर्ष से फरार अभियुक्त गिरफ्तार
4 डोडा पोस्त तस्कर गिरफ्तार 5 लाख रुपए की कीमत का 101 किलो माल बरामद गाड़ी जब्त।
शराब तस्करी के आरोपी 9 माह से फरार मुख्य आरोपी चढ़ा मनोहरपुर पुलिस के हत्थे।